कंगना का संजय राउत पर पलटवार- मुंबई पीओके की तरह क्यों लग रहा है?

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। कंगना रनौत शुरू से ही निडरता से बयानबाजी कर रही हैं जिसके लिए उन्हें जनता द्वारा सपोर्ट भी मिला है लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कंगना को धमकी दी है।

कंगना रनौत ये भी कहा है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरह क्यों लग रहा है?

बता दें कि कंगना रनौत की ओर से बीते दिनों मुंबई पुलिस के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए थे। साथ ही आरोप लगाया गया था कि CP मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसे ट्वीट को लाइक किया है, जिनमें कंगना के बारे में गलत बयान दिए गए हैं। इसपर कंगना की मुंबई पुलिस के साथ ट्विटर पर बहस भी हुई।

Share With

Chhattisgarh