आज आएगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहाँ से चेक करें अपना रिजल्ट

Apr 24, 2024 - 18:33
 0  25
आज आएगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहाँ से चेक करें अपना रिजल्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम आज दोपहर चार बजे तक जारी करेगा। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश बोर्ड के इन कक्षाओं के एग्जाम में शामिल हुए थे, वे जारी होने के बाद ऑफिशियल अकाउंट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। याद रहे कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी, इसलिए इसे अपने पास रख लेने चाहिए।

यहां देखें रिजल्ट
उम्मीदवार को बोर्ड एग्जाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in और https://mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। अगर रिजल्ट देखने के वक्त वेबसाइट सर्वर में कुछ इश्यू आ जाता है तो आप इन तरीकों से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। 

उम्मीदवार ऑनलाइन के अलावा, एसएमएस सेवा और मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी एमपी बोर्ड परिणाम 2024 देख सकते हैं। मोबाइल ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें और इंस्टाल कर लें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और रिजल्ट सेक्शन में जाएं और अपना क्रेडेंशियल डालकर परिणाम देख लें।

इस साल कक्षा 10 के लिए बोर्ड एग्जाम 5 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 28 फरवरी तक चले थे, वहीं, कक्षा 12वीं के लिए एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड के एग्जाम के लिए 17.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 9,92,101 लड़के और 7,48,238 लड़कियां ने परीक्षा दी है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के लिए 7,501 एग्जाम सेंटर्स बनाए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow