अलीगढ़ में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर

Apr 22, 2024 - 18:03
 0  22
अलीगढ़ में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि, इसी मैदान में मुझे कई बार अलीगढ़ के लोगों से मिलने का अवसर मिला है, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था। तब मैंने आप सबको अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए, आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं अलीगढ़ के अपने भाई बहनों से हाथरस की जनता से फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं, आपका आशीर्वाद लेने आया हूं, मेरी आपसे प्रार्थना ये है कि अच्छे भविष्य की, विकसित भारत की चाबी आपके पास ही है। अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है। अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है। अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माता-बहनों के गहने पवित्र माने जाते हैं और कानून भी इनकी रक्षा करता है। यह हमारी माता-बहनों के गहने भी छीनना चाहते हैं। कितना धन संचयित किया है, इसकी भी जांच होगी। सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीनकर कांग्रेस बांटने की बात कर रही है। यह कांग्रेस और इंडी गठबंधन की माओवादी नीति है। यह आपकी संपत्ति लूटना चाहती है। इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूट कर अपना साम्राज्य बड़ा लिया है। इन्होंने अपनी अद्भुत संपत्ति में से देश की जनता को कुछ नहीं दिया। सेवा की आड़ में घोटाले करने वाली कांग्रेस कभी अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनवा सकती थी। 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के एक और खतरनाक इरादे से मैं आज देश के लोगों को अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं, कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है आपकी संपत्ति पर है। कांग्रेस का शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है। किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है। किसके पास कितने मकान हैं उसकी जांच कराएंगे, यही नहीं ये वो आगे कहते हैं कि ये जो संपत्ति है सरकार उसके अपने कब्जे में लेकर उसको सबको बांट देगी।

कांग्रेस-सपा ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। मुसलमान के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। जब मैं पसमंदा मुसलमान की चर्चा करता हूं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। तीन तलाक से बहन बेटियों का जीवन बर्बाद हो रहा था, पूरा परिवार परेशान हो जाता था। अब मोदी ने तीन तलाक कानून बनाकर उनका भी मुंह बंद कर दिया है। हज जाने के लिए कोटा में मारामारी होती थी। मैंने इस संबंध में सऊदी अरब के क्राउन से बात की और भारत का हज का कोटा बढ़ाने की मांग की न सिर्फ स्वीकार हुई। आज कोटा बड़ा है, अब वीजा नीति को भी आसान बना दिया गया है। 

पहले मुस्लिम माता-बहन अकेली हज करने नहीं जा सकती थीं। अब मुस्लिम माता-बहन अकेली हज जा सकती हैं। वह सब मुझे आशीर्वाद दे रही है। सपा-कांग्रेस सरकार में पूरा पैसा देकर गरीब को राशन नहीं मिलता था। अब अलीगढ़-हाथरस में लाखों गरीबों को मुफ्त में पूरा राशन मिल रहा है। अलीगढ़-हाथरस के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रही है। अब मोदी की गारंटी है, देश के हर परिवार में आपके घर में जो बुजुर्ग माता-पिता है या अन्य बुजुर्ग हैं। इसके लिए मोदी ने गारंटी ली है कि आपके परिवार के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था यह बेटा करेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow