बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

Mar 31, 2024 - 23:26
 0  363
बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 31 मार्च को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। 

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 जारी कर दी गई है। बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज दोपहर 1:30 बजे बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com पर सक्रिय कर दिया गया है। जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

इस साल परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्र शमिल हुए थे। इनमें से 13 लाख 79 हजार पास हुए। पास परसेंट 82.91% रहा। पूरे राज्य में जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 498 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे, उन्हें 488 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड ने 10वीं के पेपर 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित किए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow