यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, प्राची निगम और शुभम वर्मा टॉपर, यहां देखें परीक्षा परिणाम

Apr 20, 2024 - 18:14
 0  17
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, प्राची निगम और शुभम वर्मा टॉपर, यहां देखें परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार की 10वीं की परीक्षा में 89.55% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64% और छात्राओं का 93.34% है। 27.63 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जबकि कुल 29.47 लाख ने पंजीकरण कराया था।

सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की ही प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि शुभम और प्राची दोनों ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद सीतापुर से हैं।

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 हैं। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा नहीं दी थी। बता दें कि हाईस्कूल यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट-
upmsp.edu.in
upresults.nic.in

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
सबसे पहले यूपी बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पेज पर जाएं।
10वीं का रिजल्ट खोले।
इसके बाद रिजल्ट विंडो खुल जाएगी।
विद्यार्थी अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट देखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow