यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में हुए शामिल 

Apr 25, 2024 - 18:19
 0  27
यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में हुए शामिल 

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनको पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलाई। इस दौरान मनीष की मां भी मनीष के साथ रहीं। मनीष कश्यप ने कहा कि आज मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं। मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करूंगा। मेरी मां ने मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा था। मैं कच्चे घर में रहने वाले एक साधारण परिवार से आता हूं। बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया है और यही कारण है कि मैं आज बहुत भावुक हूं। 

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण से यूट्यूबर मनीष कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी प्रचार कर रहे हैं तथा भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ खड़े हैं। अब तक वो इस सीट पर कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार के रूप में समझे जा रहे हैं और दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं अब उनके बीजेपी में शामिल होने से भाजपा की मुश्किलें कम होंगी। उन्होंने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow