राजस्थान के करौली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक हैं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चलते ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के धौलपुर जिला के करौली में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव को जिताने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि करौली धौलपुर की यह धरती भक्ति और शक्ति की भूमि है। आपका आशीर्वाद और यहां मौजूद युवाओं और शक्ति स्वरूपा माताओं और बहनों की भारी संख्या देश के लिए एक बड़ा संदेश है। 4 जून का को क्या परिणाम होगा ये करौली में स्पष्ट दिख रहा है। मोदी बोले करौली कह रहा 4 जून, 400 पार।
पीएम मोदी ने कहा कि बाजरा, ज्वार, सावां जैसे श्री अन्न पैदा करने में राजस्थान देश में सबसे आगे है। पहले मोटे अनाज पैदा करने वाले किसानों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। हमने मिलेट मिशन चलाया और दुनिया को समझाया कि ये मोटे अनाज असल में सुपरफूड हैं। आज इन मोटे अनाज की गुणवत्ता का प्रसार विदेशों में भी हो रहा है। पीएम बोले, आज हमारी सरकार पशुओं के मुफ्त टीकाकरण में भी हजारों करोड़ रुपए खर्च करके किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कच्चातिवू द्वीप पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर कड़े शब्दों में पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल ही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि कच्चातिवू तो द्वीप है वहां रहता कौन है, उनके इसी बयान से कांग्रेस की मानसिकता समझी जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं के लिए देश का निर्जन हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी जगह कोई रहता नहीं है तो क्या वो हमारी जगह नहीं है। आज कांग्रेस कच्चातिवू द्वीप के बारे में बात कर रही है, कल अगर इनकी सरकार आई तो वो राजस्थान के निर्जन हिस्से को यही कहते हुए कि वहां कोई नहीं रहता, किसी भी देश को दे देंगे। मोदी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं है, बल्कि कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने आपको गारंटी दी थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी और पेपर लीक माफिया जेल के भीतर दिखाई देंगे। आज मोदी की गारंटी पूरी हुई कि नहीं? आज राजस्थान ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। देश में क्या चल रहा है? एक तरफ मोदी है जो कहता है भ्रष्टाचार हटाओ। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये सारे लोग जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हैं वे कान खोलकर सुन लें, मोदी को कितनी भी धमकियां दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।
What's Your Reaction?