केजरीवाल को एक और झटका, इंसुलिन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज

Apr 23, 2024 - 00:07
 0  55
केजरीवाल को एक और झटका, इंसुलिन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज

 नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आज एक और झटका लगा है। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निजी डॉक्टर से परामर्श लेने की इजाजत की मांग वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दिया है। बता दें कि केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से नियमित मुलाकात और इन्सुलिन मुहैया कराने की याचिका दी थी। 

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की प्राइवेट डॉक्टर से नियमित मुलाकात की मांग खारिज की है। कोर्ट ने केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स डायरेक्टर के नेतृत्व में पैनल गठित किया है। एम्स का पैनल ये तय करेगा कि केजरीवाल को इंसुलिन दी जाए या नहीं। केजरीवाल ने अपनी याचिका मे मांग की थी कि अपनी पत्नी की मौजूदगी मे उन्हे डॉक्टर से नियमित 15 मिनट की मुलाकात की इजाजत दी जाए।

अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन की मांग को लेकर कोर्ट ने कहा एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाए जो इस पर फैसला लेगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सुगर हैं और आम आदमी पार्टी लगातार उन्हें तिहाड़ जेल में इंसुलिन देने की मांग कर रही है। इसे लेकर कोर्ट में ईडी और केजरीवाल के वकील के बीच लंबी बहस चली थी। 

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ अथॉरिटी को ये भी आदेश दिया है कि जब तक एम्स बोर्ड की मेडिकल रिपोर्ट नही आती है तब तक 15 दिनों में तिहाड़ जेल अथॉरिटी केजरीवाल के स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट मे पेश करेगी।

बता दें कि केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया है कि वह अपना सुगर लेवल बढ़ने के बीच रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं। सोमवार को जेल अधीक्षक को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक दबाव में जेल प्रशासन झूठ बोल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow