बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

May 2, 2024 - 19:50
 0  38
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 128.33 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 74,611.11 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43.36 (0.19%) अंक मजबूत होकर 22,648.20 पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में बीपीसीएल, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो जैसे शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। वहीं, कोटक बैंक, मारुति, एयरटेल, एक्सिस बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक आदि के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow