स्वाति मालीवाल केस: केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

May 18, 2024 - 23:06
 0  66
स्वाति मालीवाल केस: केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिले थे कि बिभव कुमार सीएम आवास पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस सीएम आवास पहुंच गई और बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को उनके साथ बिभव कुमार ने मारपीट की।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के घर जाकर उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने कोर्ट के समक्ष भी अपने बयान दर्ज कराए थे। जिसमें उन्होंने बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी।

बता दें कि वहीं बिभव कुमार ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल के खिलाफ ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत भेजी थी। सूत्रों का कहना है कि बिभव कुमार ने मेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया था पुलिस उसे ट्रैक कर रही थी। वहीं पुलिस की कई टीमें भी बिभव कुमार की तलाश में जुटी थीं। आखिर शनिवार को उनकी लोकेशन मिली और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ विभव ने भी शिकायत दर्ज कराई है। विभव ने पुलिस को दिए आदेवन में स्वाति मालीवाल पर जबरदस्ती घर में घुसना, सीएम के सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करना, धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। इससे पहले स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow