बिहार के नवादा में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप 

Apr 7, 2024 - 15:28
 0  27
बिहार के नवादा में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के नवादा पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस के द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में तुष्टिकरण की राजनीति की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि वह देश की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत करने वालों को सबक सिखाएंगे। जो लोग देश की अखंडता को चुनौती देते थे, वे अब बिना उद्देश्य के घूम रहे हैं।

पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जब राजस्थान आते हैं तो जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग ऐसी बात करते हैं। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए। हम शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी गुट इंडी गठबंधन के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आम्बेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया? यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सकता है।

पीएम मोदी ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस हाल ही में एक घोषणापत्र लेकर आई है जो ऐसा प्रतीत होता है मानो यह मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो। इसमें तुष्टिकरण की बू आती है।

उन्होंने विपक्षी गुट इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा वे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं। राम नवमी आ रही है। उनके पापों को मत भूलिए। 

पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा। ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow