Breaking News

बिहार में एनडीए सरकार, 200 सीटों से ज्यादा पर बढ़त

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझान और परिणाम में एनडीए की आंधी ने महागठबंधन की जड़ें हिला दी है। अभी तक प्राप्त रुझानों और परिणामों के मुताबिक एनडीए 201 सीटों पर बढ़त बनाए हुए जबकि महागठबंधन 36 सीटों पर आगे है वहीं अन्य-6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने एनडीए की जीत का अनुमान जताया था। लेकिन जो रुझान और परिणाम आ रहे हैं वो एग्जिट पोल के अनुमानों से कहीं ज्यादा हैं। नतीजों से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया था, हालांकि उनकी पार्टी की हालत खराब ही नजर आ रही है।

एनडीए को 2020 के मुकाबले 70 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, वहीं महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है। प्रचंड जीत के बीच सम्राट चौधरी, ललन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की।

पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी जदयू की झोली में इस बार 80+ सीटें हैं। वहीं 91 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बड़े चेहरों में राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 12 हजार वोटों से जीत गए हैं। वहीं बड़े भाई तेजप्रताप की महुआ से हार लगभग तय है। दोनों डिप्टी सीएम की जीत तय है। ​​​​महागठबंधन में राजद के खाते में 27, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर जीत की ओर है। PK की पार्टी जन सुराज और वीआईपी का खाता भी नहीं खुला है। निर्दलीय समेत अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर जीत की बधाई दी और इसे घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता का करारा जवाब बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा-‘मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह जनादेश दिया है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इसे और भी अधिक समर्पण के साथ पूरा करेगी।

बिहार की जनता का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके विरुद्ध राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। इसीलिए, राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस पार्टी आज बिहार में सबसे निचले पायदान पर पहुच गई है।’

Related Articles

Back to top button