विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल 

Sep 6, 2024 - 15:27
 0  50
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल 

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने और ताकत बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर दांव चला है। शुक्रवार को बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। अब विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे की सेवा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी भी साझा की है।

पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर को लिखे गए पत्र में विनेश फोगाट ने कहा है कि वह वर्तमान में रेलवे लेवल-7 के तहत ओएसडी/स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अपने पारिवारिक परिस्थितियों/व्यक्तिगत कारणों की वजह से ओएसडी/खेल के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं।

विनेश ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह बिना किसी दवाब के रेलवे की सेवा से अपना इस्तीफा देना चाहती हैं। विनेश ने अनुरोध किया है कि उनका इस्तीफा रेलवे की ओर से तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया जाए। एक महीने की सैलरी को नोटिस अवधि के रूप में जमा कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow