स्टार्टअप महाकुंभ में बोले पीएम मोदी- भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर की दुनिया में ऊंची छलांग लगाई

पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत में आज सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं। इनसे करीब 12 लाख नौजवान जुड़े हुए हैं। पीएम ने कहा कि हमारे पास 110 यूनिकॉर्न हैं। स्टार्टअप ने 12000 पैटेंट फाइल किये हैं।

Mar 22, 2024 - 06:05
 0  19
स्टार्टअप महाकुंभ में बोले पीएम मोदी- भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर की दुनिया में ऊंची छलांग लगाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए। स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने भारत में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर का जिक्र किया। साथ ही आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में भारत के बढ़ते रुतबे के बारे में बताया।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, अगर एक लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है ऐसे समय में स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं, इसलिए स्टार्टअप की दुनिया के आप सभी साथियों का इस महाकुंभ में होना बहुत मायने रखता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर व्यापारी लोग जब चुनाव आते हैं, तो सोचते हैं कि अभी रहने देते हैं जब नई सरकार आएगी, तो उस हिसाब से देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन आज आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं, तो आपको पता है कि अगले पांच साल क्या होने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत में आज सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं। इनसे करीब 12 लाख नौजवान जुड़े हुए हैं। पीएम ने कहा कि हमारे पास 110 यूनिकॉर्न हैं। स्टार्टअप ने 12000 पैटेंट फाइल किये हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के छोटे शहरों के युवा भी स्टार्टअप कर रहे हैं। योगा और आयुर्वेद में भी खूब स्टार्टअप आ रहे हैं। स्पेस जैसे सेक्टर में भी नए बिजनस आ रहे हैं। ऑलरेडी हमारे स्टार्टअप स्पेस शटल लॉन्च करने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि देश ने स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने के लिए काफी कदम उठाए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, पहले हमारे यहां पढ़ाई का मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी होता था। लोग बेटियों के लिये सिर्फ सरकारी नौकरी वाला लड़का देखना चाहते थे। लेकिन आज ये सोच बदल रही है। कोई पहले बिजनेस की बात करता था, तो सोचता था कि यार पैसे कहां से लाऊं। जिसके पास पैसा है, वही बिजनेस कर सकता है, यह धारणा बन गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि इस स्टार्टअप इकोसिस्टम ने उस धारणा को बदल दिया है। अब लोग नौकरी पाने की नहीं बल्कि नौकरी देने की सोच रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow