T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Jun 9, 2024 - 20:18
 0  56
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला आज न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। 

कप्तान बाबर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। इमाद वसीम की वापसी हुई है। आजम खान को बाहर किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीम इंडिया ने आयरलैंड को हारकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम अमेरिका से हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर-8 में अपने को मजबूत करने चाहेगी। जबकि पाकिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

संभावित प्लेइंग 11: 
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमां, आजम खान/सईम अयूब, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

भारत और पाकिस्तान का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। डीडी फ्री डिश और डीडी स्पोर्ट्स पर भी ये मैच आएगा। मोबाइल पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow