बंगाल के पुरुलिया में बोले पीएम मोदी- इंडी गठबंधन का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है

May 19, 2024 - 21:25
 0  23
बंगाल के पुरुलिया में बोले पीएम मोदी- इंडी गठबंधन का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की पुरुलिया रैली में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। पीएम ने कहा कि मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। 

उन्होंने कहा कि चार जून अब बहुत दूर नहीं है। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे ये लोग चला चुके हैं। लेकिन जनता जनार्दन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने इस चुनाव में इंडी गठबंधन का कच्चा खोलकर देश के सामने रख दिया है। ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, ये लोग घुसपैठियों को बढ़ावा देते हैं। ये लोग वोट बैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध करते हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी और उसके साथी दलितो, पिछड़ों और आदिवासियों को मिल रहा आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, पीएम ने कहा कि लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि कर्नाटक में इन लोगों ने ओबीसी कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया। टीएमसी इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग टीएमसी और कांग्रेस का वोट बैंक नहीं हैं। इसलिए इन पार्टियों को आपकी रत्तीभर परवाह नहीं है। टीएमसी ये कहकर राजनीति में आई थी कि मां, माटी और मानुष की रक्षा करेगी। आज टीएमसी मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से टूट गया है, संदेशखाली में जो पाप हुआ है उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, एससी-एसटी परिवार की बहनों को तो टीएमसी इंसान ही नहीं समझते, अपने शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, जैसी भाषा ये लोग उनके लिए बोल रहे हैं इसका जवाब बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह कर देगी।

पीएम मोदी ने कहा कि तोताबाजी करना चोरी करना टीएमसी की विचारधारा बन चुकी है। आचार विचार एक ही बन चुकी है। जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहीं शिक्षा में भी चोरी करती है। शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य इन्होंने बर्बाद कर दिया। क्योंकि नौकरी के लिए उन्हें कर्ज लेकर इन्हें टीएमसी को पैसा देना पड़ा, लेकिन नुकसान सिर्फ इन नौजवानों का ही नहीं बल्कि आज बंगाल के स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है, टीएमसी ने इन बच्चों का भविष्य भी चोरी कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow