विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान में बैठे पीएम मोदी, कन्‍याकुमारी से सामने आई पहली तस्वीर

May 31, 2024 - 21:16
 0  26
विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान में बैठे पीएम मोदी, कन्‍याकुमारी से सामने आई पहली तस्वीर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार समाप्‍त करने के बाद गुरुवार से कन्‍याकुमारी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे यहां उसी शिला पर ध्‍यान लगाने पहुंचे हैं, जहां स्‍वामी विवेकानंद ने ध्‍यान लगाया था। पीएम मोदी यहां 45 घंटे ध्‍यान में लीन रहेंगे। इस दौरान वे अन्‍न ग्रहण नहीं करेंगे और केवल तरल पदार्थों का सेवन करेंगे। 

पीएम मोदी के इस दौरे की तस्‍वीरें और वीडियो अब सामने आए है... जिसमें वे भगवा वस्‍त्र धारण किए हुए विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्‍यान लगाते हुए दिख रहे है। वहीं, ध्‍यान मंडपम में ऊॅं का नाद सुनाई दे रहा है और पीएम मोदी माला पकड़े जाप करते दिख रहे हैं। 

पीएम मोदी कल देर शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं। 75 दिनों की लंबे चुनावी प्रचार के बाद कल शाम जब चुनावी प्रचार का शोर थमा तो पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए कल यानी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंच गए। पीएम मोदी ध्यान मंडपम में 1 जून की शाम तक मेडिटेशन करेंगे। 

बता दें कि ये वही जगह है, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने अपना ध्यान लगाया था। इसके अलावा पीएम मोदी जहां ध्यान कर रहे हैं वहां विवेकानंद की प्रतिमा भी मौजूद है।

पीएम मोदी सबसे पहले वह भगवती अम्मन गए। जहां वह दक्षिण भारतीय पारंपरिक कपड़ों में नंगे पैर हाथ जोड़कर मंदिर के अंदर गए। इसके बाद मंदिर में मौजूद पुजारियों ने पीएम मोदी को विधिवत पूजा कराई। 

उन्होंने शाम की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर की परिक्रमा की। पुजारियों ने उन्हें अंगवस्त्र दिया। साथ ही पीएम मोदी को देवी मां की एक तस्वीर भी गिफ्ट की गई। गौरतलब है कि अम्मन मंदिर 108 शक्ति पीठों में एक है, जो कि तकरीबन 3000 साल पुराना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow