महाराष्ट्र के माढा में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस 60 वर्षों में सिर्फ गरीबी हटाने की माला जपती रहती थी

Apr 30, 2024 - 21:21
 0  22
महाराष्ट्र के माढा में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस 60 वर्षों में सिर्फ गरीबी हटाने की माला जपती रहती थी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के दस सालों के कामकाज के बारे में बताया साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्यार बहुत बड़ी ताकत होती है। इतनी बड़ी तादाम में माताएं बहनें आशीर्वाद देने आए हैं। पिछले दस साल में आपने जब से मुझे काम दिया है अपने शरीर का कण-कण और पल-पल आपकी सेवा में लगाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के दस साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं। जो कांग्रेस 60 साल पंचायत से लेकर संसद तक उन्हीं का राज था। विपक्ष तो था ही नहीं। उन्होंने जो काम 60 साल में नहीं किया वो आपके सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में कांग्रेस के नेताओं के मुंह से सिर्फ एक की बात सुनी होगी गरीबी हटाएंगे। वो यही माला जपते रहते थे। उसके आगे कुछ नहीं करते थे। दस साल में इस देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में हमें सफलता मिली है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज 80 करोड़ देशवासियों को उनकी थाली भरी हुई रहती है उनका चूल्हा जलता रहता है। उनका बच्चा भूखा नहीं सोता। पीएम मोदी ने कहा कि आपने मोदी को वोट देकर ये पुण्य काम को करने के लिए भेजा है। मोदी ने कहा कि जब देश में मजबूत सरकार होती है तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी होता है यही सोचकर आज बीजेपी सरकार रेल, एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व खर्च कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने के लिए आए थे। कहते हैं कि तब उन्होंने डूबते सुरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुंचाएंगे। क्या उन्होंने पानी पहुंचा। अब उनको सजा देने का समय आ गया है।

पीएम ने कहा कि विदर्भ और मराठवाड़ा को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाने का ये पाप सालों साल होता रहा है। कांग्रेस को 60 साल तक देश ने काम करने के मौका दिया। 60 साल में दुनिया के देश पूरी तरह से बदल गए लेकिन 60 साल में कांग्रेस खेतों तक पानी तक नहीं पहुंचा पाई।

पीएम मोदी ने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचाना, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है। 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी। आज कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

शरद पवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक 'भटकती आत्मा' है। यदि उसे सफलता हासिल नहीं होती है तो वह दूसरों के अच्छे काम को खराब करती है। महाराष्ट्र इसका शिकार रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि दस साल जब रिमोर्ट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी तब यहां के कद्दावर नेता देश के कृषि मंत्री थे, यहां के कद्दावर नेता जब दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का एफआरपी 200 रुपये थे और आज मोदी के सेवा काल में गन्ने का एफआरपी 340 रुपये क्विंटल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow