झारखंड के चतरा में गरजे पीएम मोदी, बोले- इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं

May 12, 2024 - 01:47
 0  30
झारखंड के चतरा में गरजे पीएम मोदी, बोले- इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के चतरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जय जोहार से संबोधन शुरू किया। चतरा की धरती से मां भद्रकाली को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि वो चुनाव की नहीं दिल की बात करने आये हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज की भीड़ 4 जून के नतीजे बता रही है। इंडी अलायंस वाले अपनी हार मान चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कांग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने बहुत बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है, इसको तीन दिन हो गए। जो लोग राजनीतिक परिस्थियों के जानकार हैं। उनकी नजर उस तरफ गई लगती नहीं है। मेरे हिसाब से उनका ये बयान बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है। एक बड़े नेता ने कहा है कि इंडी एलाइंस से जुड़ी जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत ही महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं ये बात महत्वपूर्ण झारखंड के लिए भी है ये महत्वपूर्ण देश के आने वाले घटनाक्रम से जुड़ा है। इंडी गठबंधन के बहुत बड़े नेता ने कहा है कि चुनाव के बाद जो छोटे -छोटे राजनीतिक दल हैं उनका कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए। ये बयान कांग्रेस के नेता का नहीं है एक छोटी पार्टी के नेता का बयान है लेकिन बड़े नेता का बयान है। उन्होंने कहा कि ये जो छोटे छोटे दल हैं जेएमएम जैसे उन सबको अपना विलय कांग्रेस में कर देना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा सुझाव क्यों दिया, उनके मन में इतनी हताशा इतनी निराशा घर कर गई है कि चार जून के बाद अपनी पार्टी का अस्तित्व मिटाकर कुछ दिन गुजारा करने के लिए वो सोच रहे हैं वो क्षेत्रीय पार्टियों का जो इंडी अलाइंस की साथी है। उनका अस्तित्व खत्म कर देना चाहते हैं और सोचने के बाद और पिछले तीन चरण के मतदानों के रुझानों के बाद मुझे समझ आया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है क्योंकि उनके मन में पक्का हो गया है। कांग्रेस और उसके साथियों को मान्य विपक्ष के लिए जितनी सीटें चाहिए, जो 10 प्रतिशत होती हैं यानी करीब 50 से अधिक थोड़ी लेकिन उनको लग रहा है कि इतनी भी नहीं आएंगी, अलग विलय कर देंगे तो हमारे पूरे समूह को मान्य विपक्ष के लिए मान्यता मिल जाए।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो एनटीपीसी का प्लांट शुरू हुआ है उसकी नींव भी अटल जी की सरकार ने रखी थी। प्लांट का लोकार्पण भी हमारी सरकार ने किया, लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इंडी गठबंधन की सरकार यहां विकास के कार्यों में भी रोड़ा अटका रही है। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि झारखंड का विकास हो जाएगा तो तुम लोगों का क्या नुकसान होगा, क्यों यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के मौके बंद कर रहे हो। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। वे सिर्फ और सिर्फ लूट चलाने के लिए सत्ता के गलियारों में जीना चाहते हैं वे अपना स्वार्थ्य देखते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow