अभिनेत्री आयुषी भावे स्टार भारत के आगामी शो '10:29 की आखिरी दस्तक' में निभाएंगी बिंदू की भूमिका
स्टार भारत अपने अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर शो '10:29 की आखिरी दस्तक' के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह बहुप्रतीक्षित शो अपनी रहस्यमई कहानियों से दर्शकों के रोंगटे खड़े देगा। इस शो की मुख्य भूमिका में प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री आयुषी भावे को चुना गया है जो इस शो में बिंदु का किरदार निभाएंगी। यह किरदार शो में कई महत्वपूर्ण परतों को जोड़ेगा। अपने किरदार को लेकर उत्साहित आयुषी भावे ने इससे जुड़ी कई अहम बातें दर्शकों से साझा की।
आयुषी भावे ने अपने नए किरदार के प्रति अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "मैं '10:29 की आखिरी दस्तक' शो में बिंदु का किरदार निभा रही हूं और मैं इस किरदार को निभाने को लेकर बहुत हूं। इस शो की कहानी बहुत दिलचस्प है और मेरे द्वारा निभाए गए अन्य किरदारों से यह किरदार बहुत अलग है। बिंदु के रूप में मेरी भूमिका एक दिलचस्प महिला है, वह बहुत ही ज़िंदादिल महिला है जो थोड़ी विचित्र भी है और प्रत्येक एपिसोड के साथ मेरा किरदार कहानी की नई परतें खोलेगा जो इसके हर रहस्य को उजागर करेगा। दर्शकों के लिए यह कहानी बहुत रोचक होने वाली हैं जो उन्हें इससे जोड़े रखेगी और वे आगे की कहानी जानने के लिए उत्साहित होंगे।"
बिंदू का किरदार इस शो की कहानी का केंद्र है, जो कई रहस्य और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। जैसे-जैसे कहानी सामने आएगी, दर्शक उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की ओर आकर्षित होंगे और उस रहस्य और उत्साह का अनुभव करेंगे जो '10:29 की आखिरी दस्तक' शो में देखने को मिलने वाला है।
बिंदू के रूप में आयुषी भावे के प्रदर्शन को देखने के लिए बने रहें और देखें '10:29 की आखिरी दस्तक' जल्द ही सिर्फ स्टार भारत पर।
What's Your Reaction?