पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नए विधानसभा भवन परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह ऐतिहासिक क्षण राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के जश्न में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरूआत का दिन है और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद दिन है, अहम दिन है। मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है। छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धी, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। और आज जब छ्त्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है तो मुझे इस क्षण का भी सहभागी बनने का अवसर मिला। आज इस रजत जयंती के उत्सव पर मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को, राज्य सरकार को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, आज प्रधानमंत्री के करकमलों से हमारे भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण हुआ है जिसके लिए मैं अपने मंत्रिगण, अधिकारीगण और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत बधाई देना चाहूंगा। मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहूंगा कि हमारी छत्तीसगढ़ विधानसभा का भी यह रजत वर्ष है और 25 वर्षों में हमारी इस विधानसभा ने अनेक कीर्तिमान अर्जित किए हैं।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, यह कोई साधारण दिन नहीं है बल्कि ऐसा अवसर है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। छत्तीसगढ़ को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह और सम्मान मिलता रहा। 25 साल पहले आज ही के दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और छ्त्तीसगढ़ के निर्माण के बाद आज छत्तीसगढ़ 25 साल का युवा हो चुका है जो विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।




