Breaking News

सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लेह में हिंसा भड़काने का आरोप

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है। लेह हिंसा के बाद से वह लगातार केंद्र सरकार के निशाने पर थे।

बता दें कि, 2 दिन पहले इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 90 से अधिक घायल हो गए थे। यह आंदोलन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा लीलाने की मांग को लेकर शुरू हुआ था लेकिन अचानक इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया। इस बीच हालात पर काबू पाने पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लेह शहर में सख्ती से कर्फ्यू लागू किया था जोकि अभी भी संवेदनशील जगहों पर जारी है।

लेह एपेक्स बॉडी की ओर से लद्दाख के लिए छठी अनुसूची के विस्तार और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 2 दिन पहले बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। कार्रवाई पर पुलिस अधिकारी ने बताया, कर्फ्यू वाले इलाकों में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। कहीं से भी किसी घटना की सूचना नहीं है।

इस बीच लेह के जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोनक ने कल गुरुवार को शुक्रवार से अगले 2 दिन के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। इस दौन आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

लेह में हिंसा बढ़ने के कारण सोनम वांगचुक को अपनी पखवाड़े भर से चल रही भूख हड़ताल को बीच में ही छोड़ना पड़ा। भूख हड़ताल के दौरान उन्होंने इस हिंसा की निंदा भी की थी. उन्होंने हिंसा की आलोचना करते हुए कहा, यह लद्दाख के लिए सबसे दुखद दिन है। पिछले पांच सालों से हम जिस रास्ते पर चल रहे थे, वह शांतिपूर्ण था।

 

Related Articles

Back to top button