Breaking News

ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- किसानों-पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर और 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने जहां इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अविवेकी फैसला बताया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब साफ कह दिया है कि वो किसानों के हित से कतई समझौता नहीं करेंगे।

दिल्ली में गुरुवार को एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों के हित से कभी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार हूं।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।

इससे पहले मोदी सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साफ कहा था कि अमेरिका से व्यापार समझौता करते वक्त भारत के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोनों के इस बयान के बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ लगाने की धमकी देना शुरू किया।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया और फिर रूस से कच्चा तेल खरीदने का आरोप लगाकर इस टैरिफ को बढ़ाकर कुल 50 फीसदी कर दिया। अब किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों के हित के बारे में पीएम मोदी का बयान आने के बाद नजर इस पर है कि डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया क्या रहती है।

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर चार दौर की बातचीत हो चुकी है। पांचवें दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला है।

Related Articles

Back to top button