Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के साथ ही उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है। इस मुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद 100 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। भारत ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, तब-तब उनके बल्ले से धाकड़ पारियां निकली हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए विराट ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली। वह उन्होंने अपने शतक के साथ टीम इंडिया को 242 रनों के लक्ष्य के पार पहुंचाया। ये विराट का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहला शतक रहा। उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों की मदद से 100* रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां, भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाक टीम 242 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई थी। इस टारगेट को चेज करने उतरी टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। विराट कोहली के 100 रनों के अलावा, श्रेयस अय्यर ने 56(67) और शुभमन गिल 46(52) रन की अहम पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाई। पूरी पाकिस्तानी टीम 241 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सबसे बड़ी 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 जोड़े।

Related Articles

Back to top button