Breaking News

पाकिस्तान का फिर उड़ा मजाक, लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को आगाज हो गया। आज यानी 22 फरवरी को चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हालांकि, मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। दरअसल, किसी भी मैच में टॉस होने के बाद दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजाया जाता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी पारी शुरू होने से पहले अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मैदान पर नेशनल एंथम के लिए उतरीं।

हालांकि, इस दौरान उनकी जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। लोग भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे है। एक व्यक्ति ने कहा- जय हिंद. यह है मोदी की ताकत। वहीं, दूसरे शख्स ने कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत।

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 96 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, हैरी ब्रूक को अपना खाता खोलना है। अपनी पारी के दौरान डकेट ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया।

वहीं, जो रूट ने 68, जेमी स्मिथ ने 15 और फिल साल्ट ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शिस ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जंपा को एक विकेट मिला। डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा, जबकि अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया।

 

Related Articles

Back to top button