Breaking News

महाकुंभ में वीकेंड पर उमड़ी भीड़, अब तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया है। शनिवार को दोपहर 12 बजे तक 71 लाख 18 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं। वहीं, महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि को है। जिसमें 4 दिन बाकी हैं। लेकिन उससे पहले ही स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच गया हैं। क्योंकि वीकेंड के मौके पर प्रयागराज में अन्य दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। 26 फरवरी को खत्म होने वाले इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 65 करोड़ के पार निकलने का अनुमान है।

यूएस सेंसस ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया के 200 से अधिक राष्ट्रों में जनसंख्या के दृष्टिकोण से टॉप 10 देशों में भारत (1,41,93,16,933), चीन (1,40,71,81,209), अमेरिका (34,20,34,432), इंडोनेशिया (28,35,87,097), पाकिस्तान (25,70,47,044), नाइजीरिया (24,27,94,751), ब्राजील (22,13,59,387), बांग्लादेश (17,01,83,916), रूस (14,01,34,279) और मैक्सिको (13,17,41,347) शामिल हैं। जबकि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक 53 करोड़ के पार है। इस आधार पर देखा जाए तो भारत और चीन को छोड़ कर बाकी देशों की आबादी से अधिक लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है।

कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पूरा महाकुंभ निर्विघ्न संपन्न हुआ है। हालांकि इन्हीं छिटपुट घटनाओं ने महाकुंभ पर दाग भी लगाया है। इसमें मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ प्रमुख है। इस घटना में आधिकारिक तौर पर तीस लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा महाकुंभ से ही जुड़ी कुछ और घटनाएं भी हुई हैं। इन घटनाओं में भी दर्जनों लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button