पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ दयोदयतीर्थ, जबलपुर में “पूर्णायुर्वेद विद्यान्नभ समारोह” संपन्न
जबलपुर। दिनांक 06 दिसंबर 2024 को परम पूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से एवं परम पूज्य आचार्यश्री 108 समयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से श्री दिगंबर जैन संरक्षिणी सभा द्वारा संचालित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ, दयोदयतीर्थ, जबलपुर (म.प्र.) में “पूर्णायुर्वेद विद्यारंभ समारोह” (सत्र-2024-25) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री लेखराम सिंह ‘मुन्ना मैया’ समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सुशील तिवारी जी “इंदू भैया”, विधायक पनागर विधानसभा,एवं सी ए अखिलेश जी जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष बी जे पी,डायरेक्टर गेल इंडिया, श्री कैलाशचन्द जी जैन, अध्यक्ष-श्री दिग. जैन पंचायत सभा, जबलपुर एवं परम संरक्षक-स.सि. श्रीमान संतोष कुमार जी जैन ‘भाईजी’ श्री दिगंबर जैन संरक्षिणी सभा, जबलपुर उपस्थित रहे।
समस्त उपस्थित सम्मानीयगणों ने आर्यिका श्री 105 आदर्शमति माताजी एवं क्षुल्लक 105 श्री तत्वसागर जी महाराज ससंघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत माननीय अतिथियों द्वारा प.पू. आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं प.पू. आचार्यश्री 108 समयसागर जी महाराज के छायाकृति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ के माननीय न्यासीगण श्री पवन चौधरी जी, श्री सौरभ जैन जी ( नन्नू भैया), श्री जलज जैन जी, श्री राज जैन, डॉ. श्री स्वप्निल सिंघई-प्राचार्य पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ, जबलपुर द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पूर्णायु के समस्त चिकित्सक, शिक्षक एवं समस्त बी.एम.एम.एस. अध्ययनरत छात्राऐं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।