दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की दूसरी सूची, 20 प्रत्याशियों का किया ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 20 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेगे जबकि उनकी विधानसभा सीट पटपड़गंज से अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे।
आप ने नवंबर में अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उसने 11 उम्मीदवारों को मौका दिया था। इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है। इनमें तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे, फिर भी आप ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें टिकट दिया है।
आप ने दूसरी सूची में 14 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है। टिकट कटने वाले मौजूदा विधायकों में शरद चौहान (नरेला), दिलीप पांडे (तिमारपुर), पवन शर्मा (आदर्श नगर), धर्मपाल लाकड़ा (मुंडका), प्रह्लाद सिंह साहनी (चांदनी चौक) शामिल हैं। चांदनी चौक विधानसभा से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया है।
गिरीश सोनी (मादीपुर), राजेश ऋषि (जनकपुरी), भूपिंदर सिंह जून (बिजवासन), भावना गौड़ (पालम), प्रकाश जारवाल (देवली), रोहित कुमार महरौलिया (त्रिलोकपुरी), प्रवीण कुमार (जंगपुरा) और हाजी यूनुस (मुस्तफाबाद), एसके बग्गा (कृष्णा नगर) हैं। कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है।
इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया, प्रवीण कुमार और राखी बिड़लान की सीट बदल दी गई है। सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट छोड़ दी है और वह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। राखी बिड़लान (मंगोलपुरी की जगह मादीपुर) और प्रवीण कुमार (जंगपुरा की जगह जनकपुरी) से चुनाव लड़ेंगे।