पूर्वांचल के युवाओं को हुनरमंद बनाने की पहल, पिंडरा में 200 करोड़ से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर
वाराणसी। काशी समेत पूर्वांचल के युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए पिंडरा में 200 करोड़ से टेक्नोलॉजी सेंटर (टूल रूम) बनाया जाएगा। इसके लिए 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इससे औद्योगिक इकाइयों को हुनरमंद लोग मिलेंगे। हैदराबाद की तरह ही कक्षा आठ से बीटेक करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 एकड़ में बनने वाले टूल रूम के लिए वर्ष 2016 में 200 करोड़ का रुपये आवंटन हुआ था। रामनगर, शाहंशाहपुर, चांदपुर, राजातालाब, रोहनिया क्षेत्र में जमीन देखी गई थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
लघु उद्योग भारत्ती के प्रयास से पिंडरा में 20 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। शासन ने जमीन अधिग्रहण पर मुहर लगा दी है। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की कबीरचौरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में 20 एकड़ जमीन मिलने के बाबत खुशी जताई गई। अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि काशी में सात साल से अटकी टूल रूम निर्माण की मांग पूरी हुई है।
इसके जरिये कक्षा आठ से बीटेक तक के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें फैब्रिक्स, टेक्सटाइल, होजरी, लेदर, इंजीनियरिंग, मशीनरी आदि शामिल है। ट्रक से लेकर रेल इंजन, कोच तक की डिजाइन तक चनाई जाएगी। बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। कुशल श्रमिक तैयार होंगे।