इंदौर में महा अभियान चलाकर होगा सघन वृक्षारोपण

May 31, 2024 - 22:41
 0  34
इंदौर में महा अभियान चलाकर होगा सघन वृक्षारोपण

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने लक्ष्य निर्धारित कर सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये

इंदौर। इंदौर जिले में आगामी दिनों में वृक्षारोपण  के लिए महा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज यहां एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वृक्षारोपण के लिए रिक्त भूमियों का चिन्हांकन करें। चिन्हित भूमि पर वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाये।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान में सभी अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। सूक्ष्म कार्ययोजना में जगह एवं पौधों की उपलब्धता, सिंचाई के साधन, पौधों की जीवितता के प्रबंध आदि का उल्लेख भी करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow