गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Oct 7, 2024 - 18:12
 0  45
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 638.45 अंकों की गिरावट के साथ 81,050.00 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,795.75 अंकों पर बंद हुआ। 

आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में और सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में आज दर्ज की गई गिरावट की वजह से निवेशकों के 8,90,153.84 करोड़ रुपये डूब गए। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 808.65 अंक टूटकर 81,688.45 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 200.25 अंक टूटकर 25,049.85 अंकों पर बंद हुआ था। 

शुक्रवार की गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 4,60,89,598.54 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि आज के कारोबार के बाद बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 8,90,153.84 करोड़ रुपये घटकर 4,51,99,444.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow