जगदीप धनखड़ को हटाना चाहता है विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

Aug 10, 2024 - 19:12
 0  50
जगदीप धनखड़ को हटाना चाहता है विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी सदस्यों के बीच हुई अनबन अब टकराव में बदल चुकी है। बात यहां तक पहुंच गई कि जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली गई है। अगर यह प्रस्ताव आता है तो संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए विपक्ष सामने आया हो।

सूत्रों के मुताबिक सपा सांसद जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच हुई तीखी बहस के बाद माहौल बिगड़ चुका है। राज्यसभा के 87 सांसदों ने उपराष्ट्रपति को हटाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं। बताया जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक से बाहर के भी कुछ सांसदों ने हस्ताक्षर किये हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा था कि विपक्ष उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। इंडिया ब्लॉक का कहना है कि सभापति का रवैया बेहद पक्षपातपूर्ण है।

मालूम हो कि राज्यसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन सपा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ में भिड़ंत देखने को मिली। अभिनेत्री ने सभापति के टोन को लेकर उन्हें टोका, जिससे धनखड़ भड़क गए। दरअसल जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इसपर जया ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं तो बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ़ कर दीजिये लेकिन बोलने का टोन आपका सही नहीं है।

जया की इस बात से धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आपने बहुत नाम कमाया है तो समझती होंगी कि एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। आप अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन डेकोरम मेंटेन करना पड़ेगा। इसके बाद राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ और विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने सभापति की दादागिरी न चलने के नारे लगाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow