सपाट पर बंद हुआ शेयर बाजार 

May 21, 2024 - 22:45
 0  26
सपाट पर बंद हुआ शेयर बाजार 

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ। कल की छुट्टी के बाद आज बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 52.63 अंक गिरकर 73,953.31 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 27.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,529.05 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। सोमवार (21 मई) के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पहली बार 5 लाख ट्रिलियन डॉलर या 414.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि इस बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स अब भी अपने ऑल टाइम हाई से 1.66 फीसदी नीचे बना हुआ है, लेकिन बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बीएसई का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन नवंबर 2023 में पहली बार 4 ट्रिलियन पर पहुंचा था और अब केवल छह महीनों में यह 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर लिस्टेड 1411 शेयर बढ़त के साथ जबकि 2,082 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 128 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 22500 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, आधे दिन के बाद निचले स्तरों से बाजार को सपोर्ट मिला। इस दौरान मेटल, पावर, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंकों के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों में नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और मारुति सुजुकी रहे। वहीं बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow