जम्मू-कश्मीर को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, अमित शाह और डोभाल से की चर्चा, दिए ये निर्देश

Jun 13, 2024 - 23:56
 0  46
जम्मू-कश्मीर को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, अमित शाह और डोभाल से की चर्चा, दिए ये निर्देश

नई दिल्ली। तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के पहले दिन ही आतंकियों ने जम्मू में बड़ा पंगा ले लिया था। एक तरफ पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था तभी दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकवादियों ने वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस पर हमला कर दिया। जिसमे कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो कई बहुत ज्यादा घायल हो गए। 

लेकिन अब पीएम मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर के हालात पर अपडेट लिया है। पीएम मोदी ने एनएसए अजित डोवल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की है। पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी हालात की पूरी जानकारी दी गई है। पीएम को आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियानों से भी अवगत कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा स्पेक्ट्रम तैनात करने को कहा है। 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी ताजा हालात पर चर्चा की। सिन्हा ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को चार संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। ऐसा अनुमान है कि ये चारों आतंकी डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी और गंडोह के ऊपरी इलाकों में सक्रिय हैं। 

पुलिस ने इन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। हर आतंकवादी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस प्रकार से चारों आतंकवादियों पर कुल मिलाकर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow