प्राकृतिक चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय सेमिनार: 2024 कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

Sep 25, 2024 - 18:38
 0  34
प्राकृतिक चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय सेमिनार: 2024 कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

नई दिल्ली। दिनांक 22 सितम्बर 2024 दिन रविवार को राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम, लाजपत नगर में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वाधान में प्राकृतिक चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय महासम्मेलन:नेचुरो कॉन्फ्रेंस-2024 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्राकृतिक चिकित्सको ,योग प्रशिक्षकों व योग साधकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा आधारित विषयों पर भिन्न भिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किये गए व कार्यक्रम में आये हुए प्राकृतिक चिकित्सको व योग प्रशिक्षकों मीडिया जगत के वरिष्ठो को पुरष्कार प्रतीक चिन्ह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष व संस्थापक ऋषिकुल योगपीठ : डॉ. देवनाथ शुक्ल , डॉ. शिखा गुप्ता, महंत श्री कृष्ण गोपाल दास ,श्री अजय कुमार सिंह, डॉ रमेश आर्य, डॉ भंवर सिंह, डॉ धर्मबीर यादव व डॉ धर्मेंद्र मिश्रा जी ने श्रद्धा सुमन के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु सुनील सिंह जी व विशिष्ट अतिथि महंत श्री कृष्ण गोपाल दास जी, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता जी, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ. बृजेन्द्र आर्य, डॉ. विजेता आर्य जी, डॉ. रमेश आर्य जी, डॉ भंवर सिंह जी, डॉ धर्मबीर जी , श्री अमरनाथ नागपाल जी, डॉ आर बी चौधरी जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेश द्विवेदी जी राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया , व श्री मेधावी रंजन शर्मा जी रहे जिनका स्वागत अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. देवनाथ शुक्ल जी व अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य सुनील सिंह वह वरिष्ठि अतिथि श्री कृष्ण गोपाल दास जी  ने सहयोगी डॉ धर्मेंद्र मिश्रा जी व श्री अजय कुमार सिंह जी के साथ मिलकर किया।

कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा विषय व्याख्यान प्रमुख वक्ता डॉ. शिखा गुप्ता जी, डॉ विजेता आर्य जी, डॉ बृजेन्द्र आर्य जी, महंत श्री कृष्ण गोपाल दास जी, डॉ रमेश आर्य जी, डॉ वेद प्रकाश गुप्ता जी, डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी रहे। कार्यक्रम में आये हुए प्राकृतिक चिकित्सको व योग प्रशिक्षकों को ( नेचुरोपाथ एक्सीलेंस अवार्ड ), प्राकृतिक चिकित्सा शिरोमणि सम्मान व योग रत्न सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ  भगवान दास,डॉ सुरेंदर अग्रवाल,आचार्य अनिल कुमार शर्मा , डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा, श्री अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार योगेश द्विवेदी राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया आदरणीय विश्वनाथ शुक्ल, योगाचार्य योगेश कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, हिमांशु गुप्ता, गौरव, सोनू कुमार रावत, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, सुमति देवी, अंकित कुमार, अभिषेक मिश्रा व पिंटू सिंह जी ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा जी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow