भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Jun 4, 2024 - 01:28
 0  48
भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा कर दी। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने का ऐलान करते हुए ठीक उसी तरह का पोस्ट किया, जैसा कि एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त किया था। 

अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी समय तक धोनी से साथ बिताने वाले जाधव ने सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड में किशोर कुमार के गाने के साथ अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो भी शेयर किया है। जाधव ने सोमवार को दोपहर 3 बजे अपनी संन्यास की पुष्टि करते हुए लिखा, मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर समझा जाए।

जाधव ने 2014 से 2020 तक भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में अपने क्रिकेट करियर को खूब निखारा। जाधव ने 2019 विश्व कप खेला और वह सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली भारतीट टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। जाधव उन्होंने भारत के लिए 9 टी-20 मैचों में 122 रन बनाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने वनडे में 5.15 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए।

केदार जाधव ने 2018 में आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 93 आईपीएल मैचों में 1196 रन बनाए। वह 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2011 में कोच्चि टस्कर्स 2013 और फिर 2015 में दिल्ली की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। केदार आईपीएल में आखिरी बार 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow