इंदौर आबकारी अमले द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी मदिरा जप्त

Sep 25, 2024 - 19:42
 0  25
इंदौर आबकारी अमले द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी मदिरा जप्त

इंदौर। इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी मदिरा जप्त की गई।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी वृत महू अ व महू ब  के बल द्वारा ग्राम पिगडंबर में 2 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई।  जिसमें विनोद पिता हरनाम ठाकुर निवासी पिगडंबर के घर से 49.5 बल्क लीटर   देशी मदिरा व 6.75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा ,इस प्रकार कुल 56.25 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी। आरोपी विनोद के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी आबकारी बल को देखकर मौके से फरार हो गया।

एक अन्य प्रकरण में सुगन बाई पति यशवंत निवासी पिगडम्बर के घर की तलाशी लेने पर 7.2 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके पर जमानत देकर छोड़ा गया। इस प्रकार कुल 63.45 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी। जप्त मदिरा व सामग्री का अनुमानित मूल्य 36 हजार 830 रुपये है। इंदौर आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow