इंदौर में मत तोड़ना ट्रैफिक रूल्स, शहर के तेरह चौराहों पर बनाए जा रहे ऑनलाइन चालान 

Jul 22, 2024 - 22:31
 0  20
इंदौर में मत तोड़ना ट्रैफिक रूल्स, शहर के तेरह चौराहों पर बनाए जा रहे ऑनलाइन चालान 

तीन सवारी, बिना हेलमेट और रेड लाइट जंप करने वालों पर एक्शन
कुछ चौराहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम भी लगाए जाएंगे
तय स्पीड से ऊपर वाहन चलाने वालों पर इससे निगाह रखी जाएगी

इंदौर। सड़कों पर अब लोगों की मनमानी पर थोड़ा ब्रेक लगेगा। इंदौर शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 50 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया जा रहा है। इसमें से अब तक 13 चौराहों से कंट्रोल रूम को लाइव वीडियो मिलने लगे हैं। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा 10,755 चालान एलआईजी चौराहे पर बने हैं।

एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) के तहत शहर में 50 चौराहे हाईटेक किए जाने हैं। इनमें से अब तक 13 चौराहों पर प्रोजेक्ट लाइव हो चुका है। मतलब अब इन 13 चौराहों पर यातायात का उल्लघंन करने पर ऑनलाइन चालान हो जाएगा। पिछले साल नवंबर में एलआईजी, स्कीम नं 78 और रसोमा चौराहे पर ऑनलाइन चालान शुरू किए गए थे। यातायात को सुगम और चालानी कार्रवाई को आसान बनाने के लिए साल 2022 में 21 करोड़ रुपये का आईटीएमएस प्रोजेक्ट लांच किया गया था। 
 
चौराहों पर ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो हुआ एक्शन 

इसके तहत दो चरणों में 50 चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाने थे। इसमें शहर के रेड लाइट जंप, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम, वन वे, रांग साइड, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी समेत कई उल्लंघन करने पर चालानी व्यवस्था शामिल है।

पिछले साल नवंबर से बीआरटीएस के एलआईजी, स्कीम नं 78 और रसोमा पर चालानी कार्रवाई शुरू हुई थी। वहीं जून से 10 और चौराहों पर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
 
स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम भी लगेगा 

इसमें बंगाली चौराहा, बांबे हॉस्पिटल चौराहा, होम गार्ड, इंदिरा प्रतिमा, लक्ष्मीबाई, पल्हर नगर, पत्रकार चौराहा, पिपल्याहाना चौराहा, रामचंद्र नगर, टाटा स्टील चौराहा शामिल हैं।

आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत कुछ चौराहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम भी लगाए जाएंगे। इसमें तय स्पीड से ऊपर वाहन चलाने से कैमरा फोटो कैप्चर करके कंट्रोल रूम भेज देगा।
 
22 जून से 18 जुलाई तक बने चालान 

चौराहा- चालान
बंगाली चौराहा- 4415
बांबे हॉस्पिटल चौराहा- 2827
होम गार्ड- 6092
इंदिरा गांधी प्रतिमा- 3695
रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा- 4675
एलआईजी चौराहा- 10,755
पल्हर नगर- 8695
पत्रकार चौराहा- 655
पिपल्याहाना चौराहा- 4620
रामचंद्र नगर- 4551
रसोमा चौराहा- 7848
स्कीम नं. 78- 4709
टाटा स्टील चौराहा- 2543
 
इंदौर में 13 चौराहों पर लाइव हुआ आईटीएमएस 

13 चौराहों पर आईटीएमएस लाइव हो चुका है। वहीं 20 जंक्शनों पर काम पूरा हो चुका है। अगस्त के शुरुआत में यहां सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 10 चौराहों पर मेट्रो, फ्लाईओवर आदि निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। बाकी बचे चौराहों को रिलोकेट करेंगे। - दिव्यांक सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow