Breaking Newsदेश

शिक्षा मंत्रालय और AICTE ने किया स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 के 8वें संस्करण का ऐलान

राष्ट्रीय। 8 दिसंबर 2025:शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (MIC) और AICTE ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 के 8वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा कर दी है। यह बड़ा टेक इवेंट 8 दिसंबर से देशभर के 60 नोडल सेंटर्स पर हो रहा है। प्रिं. एल. एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (WeSchool) इस वर्ष के बड़े नोडल सेंटर्स में से एक है, जहाँ 8 और 9 दिसंबर को सॉफ्टवेयर ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जा रहा है।

इस साल रिकॉर्ड भागीदारीइस बार SIH में छात्रों की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिली है। 72,165 आइडिया सबमिट हुए, 68,766 स्टूडेंट टीमों ने हिस्सा लिया, 2,587 कॉलेजों से आवेदन आए, इन सबमें से 1,360 टीमें (8,160 छात्र और 1,365 मेंटर्स) ग्रैंड फिनाले तक पहुँची हैं। देशभर में 42 सॉफ्टवेयर और 18 हार्डवेयर नोडल सेंटर्स बनाए गए हैं। SIH का उद्देश्य युवाओं में नवाचार को बढ़ावा देना और उन्हें “विकसित भारत @2047” की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य अतिथि, प्रतीक गोस्वामी (अतिरिक्त महाप्रबंधक, मध्य रेलवे) ने कहा, “स्मार्ट इंडिया हैकथॉन देश के सबसे बड़े नवाचार कार्यक्रमों में से एक है। यह देखकर खुशी होती है कि हमारे युवा वास्तविक चुनौतियों के समाधान ढूंढने के लिए इतने उत्साहित हैं। रेलवे को भी पिछले वर्षों में छात्रों के कई इनोवेटिव आइडियाज से मदद मिली है। मेरी युवाओं से बस यही अपील है कि सीखने की प्रक्रिया कभी न रोकें, चुनौतियों को अपनाएँ और अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग देश के विकास में करें। आप ही भविष्य के भारत को दिशा देने वाले हैं।”

श्री सुधीर कल्कर, सदस्य प्रबंध परिषद, एस. पी. मंडली, पुणे ने कहा,“SIH युवाओं की ऊर्जा और उनकी क्षमता का शानदार उदाहरण है। यहां दिए गए समस्या वक्तव्य असली जीवन से जुड़े हुए हैं, जिन्हें हल करने के लिए सोच, योजना और निरंतरता की जरूरत होती है। WeSchool में हम छात्रों को ‘पाँच आई जो है इनिशिएट, इन्फॉर्म, इन्वॉल्व , इंटीग्रेट, इंस्पायर के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। नवाचार करते समय उत्साहित भी रहें और विनम्र भी।”

प्रो. डॉ. उदय सालुंखे, ग्रुप डायरेक्टर, WeSchool ने कहा,”वीस्कूल में नवाचार और टीमवर्क को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है। हम छात्रों को मेंटरशिप, इनक्यूबेशन, तकनीक और फंडिंग सब उपलब्ध कराते हैं। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन छात्रों को मंत्रालयों और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ काम करने का अनोखा मौका देता है। पिछले साल प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरे देश के 40,000 संस्थानों में से वीस्कूल को शीर्ष पाँच में चुना था—यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम इस साल भी देशभर की टीमों की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं।”

सुश्री सुर्यकला बनर्जी, HR लीड, TCS ने कहा,“SIH केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि तकनीक और नवाचार का उत्सव है। इस साल 75,000 से अधिक आइडियाज आए, यह दिखाता है कि भारत का युवा अपने दम पर समस्याओं का समाधान निकालने के लिए पूरी तरह तैयार है। TCS को खुशी है कि वह मेंटरशिप और मूल्यांकन के माध्यम से इस प्रतिभा का समर्थन कर पा रहा है।”

SIH—दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन प्लेटफ़ॉर्म2017 में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन आज वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मंच बन चुका है। 2018 से इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों संस्करण हो रहे हैं। इसने छात्रों को पेटेंट दाखिल करने, स्टार्टअप शुरू करने और सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगी समाधान बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया है।

2025 के प्रमुख थीम: स्पेस टेक्नोलॉजी, नवीकरणीय ऊर्जा, साइबर सुरक्षा, रक्षा तकनीक, मेड-टेक, रोबोटिक्स और ड्रोन, स्मार्ट शिक्षा, एग्रीटेक, स्मार्ट ऑटोमेशन। इस बार 8,160 छात्र देशभर के नोडल सेंटर्स पर यात्रा कर रहे हैं, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हैं।

Related Articles

Back to top button