
डेस्क : छत्तीसगढ़ स्थापना-दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और शहरभर में पुलिस बल तैनात है।
प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को लेकर रायपुर शहर में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह स्वागत द्वार और सजावट की गई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।








