बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव समेत कुल 71 लोगों के नाम हैं। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 9 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दी है।
हालांकि इस लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह लिस्ट जारी की गई है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, मंगल पांडेय को सिवान, रामकृपाल यादव को दानापुर, संजय सिंह को आरा, रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब, सुनील पिंटू को सीतामढ़ी, अरुण प्रसाद को खजौली से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इसी तरह बिहारशरीफ से सुनील कुमार, दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नबीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से संजय सिंह टाइगर, तरारी से विशाल प्रशांत, अरवल से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह, गुरुआ से उपेंद्र दांगी गया शहर से प्रेम कुमार, वजीरगंज से बीरेंद्र सिंह और हिसुआ से अनिल सिंह को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
जिन 9 महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दी है उनमें बेतिया से रेणु देवी, परिहार से गायत्री देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद और वारसलीगंज से अरुणा देवी का नाम है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच बातचीत जारी थी। अब बीजेपी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद जल्द ही जेडीयू, एलजेपी (रामविलास) समेत एनडीए में शामिल अन्य दल भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।