वी-स्कूल का सामाजिक प्रभाव और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता

राष्ट्रीय। 19 सितम्बर 2024: वी-स्कूल में हम अपने मूल्यों ‘वी लिंक एंड केयर’ को जिवंत करते हैं। यही मूल्य समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिशा देते हैं और सतत विकास व सामाजिक कल्याण की पहल को आगे बढ़ाते हैं। प्रयोग-आधारित बिज़नेस स्कूल होने के नाते वी-स्कूल अपने सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में इन मूल्यों को समाहित करता है और विद्यार्थियों को प्रबंधन सिद्धांतों का प्रयोग सामाजिक प्रभाव हेतु करने के लिए प्रेरित करता है।
पीजीडीएम इन रूरल मैनेजमेंट हमारा प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य है – ग्रामीण दृष्टिकोण रखने वाले कॉर्पोरेट मैनेजर्स तैयार करना। यह कार्यक्रम छात्रों को ग्लोकल (वैश्विक और स्थानीय) दोनों ही बाजारों के लिए तैयार करता है। इसी दृष्टि से कई जमीनी विकास कार्यों से लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग तक की पहल की जाती है।
सतत विकास क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ तालमेल बैठाते हुए ‘कनेक्टफॉर’ नामक संगठन के साथ साझेदारी में की गई। यह एक स्वदेशी वॉलिंटियरिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो कुशल वॉलंटियर्स को पूरे भारत के एनजीओ से जोड़ता है। इसका उद्देश्य है सामाजिक क्षेत्र को सशक्त संसाधन समाधान उपलब्ध कराना तथा एनजीओ, स्वयंसेवक और कॉर्पोरेट्स के बीच सार्थक समन्वय स्थापित करना।
इन परियोजनाओं को 12 विषयगत क्षेत्रों में विभाजित किया गया था, जिनमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा व साक्षरता, बाल विकास, दिव्यांगजन, स्वास्थ्य, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, पर्यावरण व स्थिरता, सामुदायिक विकास आदि शामिल हैं।
इस पहल के अंतर्गत पीजीडीएम रूरल मैनेजमेंट के छात्रों ने देशभर में 87 एनजीओ के साथ सहयोग किया और कुल 2,387 घंटे वॉलिंटियरिंग की। इससे एनजीओ को ₹13,17,862 की बचत हुई – औसतन प्रति छात्र ₹28,964 की।
छात्रों ने जिन क्षेत्रों में कौशल विकसित किया और योगदान दिया, उनमें शामिल हैं: बिज़नेस डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, मानव संसाधन (एचआर), कंटेंट राइटिंग व ब्लॉगिंग, सीएसआर रिसर्च, फंडरेज़िंग स्ट्रैटेजी, ऑपरेशन्स, अकाउंट्स व एडमिन, ग्राफिक डिज़ाइन, आउटरीच, अनुवाद तथा शोध।
समाज पर इस उल्लेखनीय प्रभाव को मान्यता देते हुए कनेक्टफॉर टीम – सुश्री ऐश्वर्या भुलावाला और सुश्री सलोनी दोशी के नेतृत्व में वी-स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर प्रो. डॉ. उदय सालुंखे का अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ. रचना पाटिल (प्रोग्राम इंचार्ज, रूरल मैनेजमेंट) और डॉ. वंदना पनवार (एसोसिएट प्रोफेसर, रूरल मैनेजमेंट) भी उपस्थित रहीं।
यह अग्रणी पहल डॉ. सालुंखे के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है, जो समाज को लौटाने की भावना में दृढ़ विश्वास रखते हैं। वी-स्कूल सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार और नैतिक रूप से संवेदनशील नेतृत्व तैयार करने तथा शिक्षा को सतत विकास का प्रेरक बनाने के लिए सतत समर्पित है।