बालाजी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड ने लॉन्च किया नया पारिवारिक ऐप ‘कटिंग’

भारत की अगली डिजिटल मनोरंजन लहर के लिए एक नया ठिकाना
डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, बालाजी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड ने अपने नए पारिवारिक और आधुनिक मनोरंजन मंच ‘कटिंग’ की घोषणा की। यह पहल बालाजी की डिजिटल जर्नी का अगला चरण है, जो दर्शकों की बदलती पसंद और नवीन कंटेंट की बढ़ती माँग को ध्यान में रखते हुए की गई है।
‘कटिंग’ अपने आप को परिवार के लिए सबसे पहले मनोरंजन मंच के रूप में प्रस्तुत करता है, जहाँ दर्शकों को प्रतिदिन प्रामाणिक और असरदार कहानियों का मज़ा मिलेगा। इस ऐप पर मनोरंजन की विस्तृत पेशकश उपलब्ध होगी जहाँ जबरदस्त ड्रामा, युवाओं की कहानियाँ, मिनी-सीरीज़, रियलिटी-आधारित प्रारूप, टॉक शो, शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट, फ़िल्में और विभिन्न शैलियों का भरपूर संग्रह, जो पारिवारिक दर्शकों के लिए बिंज-वॉचिंग का संपूर्ण अनुभव तैयार करेगा।
आधुनिक दर्शकों की मोबाइल-प्रथम जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, ऐप पर पारंपरिक कहानी कहने के साथ-साथ वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि हर उपयोगकर्ता को समृद्ध और आकर्षक अनुभव मिल सके।
कंटेंट सेगमेंट्स:
डेली डोज़ ऑफ़ एंटरटेनमेंट: (प्यार की राहें, सास, बहू और स्वाद), वीकेंड बिंज: (चीयरलीडर), सुपरस्टार लाइब्रेरी: (बोस, मेंटलहुड), नॉन-फ़िक्शन/चैट शो: (स्वाद से करेंगे सबका स्वागत, i’s फ़ॉर इंडिया, मॉर्निंग मंत्रा, द इम्पैक्ट सर्कल, लौट आओ, बॉलीवुड गपशप, गेम प्लान्स)
शो-रील लिंक : https://youtu.be/oCkXbe_KS3A
लॉन्च पर विचार व्यक्त करते हुए, ग्रुप सीईओ एवं सीएफ़ओ, बालाजी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड के श्री संजय द्विवेदी ने कहा, “बालाजी की जर्नी हमेशा दर्शकों की अपेक्षाओं से आगे सोचने और कहानियों को नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने की रही है। आज के दर्शक तेज़, संक्षिप्त और व्यक्तिगत कहानियाँ चाहते हैं ‘कटिंग’ उसी का उत्तर है। यह केवल एक और एंटरटेनमेंट ऐप नहीं, बल्कि एक परिवार-केंद्रित मंच है, जहाँ दर्शकों को फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों में दमदार कहानियाँ मिलेंगी चाहे वो स्नैकेबल कंटेंट हो, लिमिटेड सीरीज़ हो या फिर वर्टिकल फ़ॉर्मेट। हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन देना नहीं, बल्कि ऐसे पल बनाना है जो परिवारों को जोड़ें, बातचीत को जन्म दें और लंबे समय तक याद रहें।”
बालाजी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड के ग्रुप चीफ़ रेवेन्यू ऑफ़िसर,श्री नितिन बरमन ने कहा, ” ‘कटिंग’ केवल एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि ऐसा इकोसिस्टम है जहाँ कंटेंट, क्रिएटर्स और दर्शक एक साझा मंच पर मिलते हैं। विविध शैलियों और नई कहानियों के ज़रिए हम ब्रांड्स, विज्ञापनदाताओं और साझेदारों को दर्शकों तक अधिक अर्थपूर्ण तरीक़े से पहुँचने का अवसर दे रहे हैं। हमारा विज़न है कि ‘कटिंग’ भारत का सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक मनोरंजन ठिकाना बने और साथ ही कंटेंट व कॉमर्स नवाचार का केंद्र भी। यह बालाजी का अगला कदम है, जो देशभर में हर स्क्रीन पर मनोरंजन के अनुभव को नया रूप देगा।”
11 सितम्बर को लॉन्च होने जा रहा ‘कटिंग’ भारत के मोबाइल-प्रथम दर्शकों के लिए एक स्वतंत्र और गतिशील डिजिटल मंच साबित होगा, जो ओटीटी मनोरंजन के भविष्य को आकार देने में बालाजी टेलीफ़िल्म्स की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करेगा।