Breaking News

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे…, डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया आरएसएस का प्रार्थना गीत

नई दिल्ली। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीके शिवकुमार को कर्नाटक विधानसभा में भाषण देते हुए देखा जा सकता है। अपने भाषण के बीच में अचानक डिप्टी सीएम आरएसएस का प्रार्थना गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाने लगते हैं। डिप्टी सीएम के मुंह से संघ की प्रार्थना सुनकर विधानसभा में सभी नेता हैरान रह गए।

शिवकुमार ने यह गीत तब गाया जब भाजपा विधायकों ने शिवकुमार पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को ‘बढ़ाने’ का आरोप लगाया और उन पर बड़े पैमाने पर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा ने आरोप लगाया कि शिवकुमार बंगलूरू हवाई अड्डे पर आरसीबी टीम के आगमन पर उन्हें लेने गए थे और हवाई अड्डे से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे।

आरोपों का जवाब देते हुए, शिवकुमार ने कहा, मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का सदस्य हूं और केएससीए सचिव समेत वहां के सभी लोग मेरे मित्र हैं। मैं बंगलूरू का प्रभारी मंत्री हूं। मैं (4 जून को) हवाई अड्डे और स्टेडियम गया था। मैंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, उन्हें (आरसीबी को) शुभकामनाएं दीं और कप भी चूमा। मैंने अपना काम किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा, दुर्घटना हुई, ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं की सूची भी पढ़कर सुनाऊंगा जो अन्य जगहों पर भी हुई हैं। मैं भी आपके बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं।

विपक्ष के नेता भाजपा आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह आरएसएस की चड्डी’ पहनते हैं। इस पर मजाक में शिवकुमार ने संघ का गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि’ गाकर सुनाया। जिस समय शिवकुमार संघ गीत गा रहे थे, तो विपक्ष ने मेजें थपथपाकर उनका उत्साहवर्धन किया, लेकिन इस दौरान कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छाया रहा। भाजपा विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।

शिवकुमार ने ये भी कहा कि क्या ऐसी घटनाओं के बाद भी सरकारों ने कभी जिम्मेदारी ली? उन्होंने कहा, आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने (भगदड़ के बाद) तुरंत बाद कार्रवाई की और पुलिस अधिकारियों और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

 

Related Articles

Back to top button