
रायपुर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर शहर के मरीन ड्राईव में विशेष बैंड डिस्प्ले का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त को सायं 5 बजे से 6 बजे तक ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, रायपुर द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ बैंड दल द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक धुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर सीआरपीएफ बैंड दल द्वारा विभिन्न पारंपरिक धुनों के माध्यम से शहर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी वातावरण का अनुभव कराने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को आमजन के मध्य और अधिक रोचक एवं प्रेरणादायी बनाना है। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहर के लोगों से इस कार्यक्रम का आनंद उठाने और स्वतंत्रता दिवस की खुशी में सहभागी बनने की अपील की है।