Breaking News

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान, बोले- मजहब पूछकर गोली मारी क्योंकि उन्हें लगता है मुसलमानों को दबाया

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोग इस हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन जैसे बहुत से देशों ने आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई है।

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने विवादित बयान दे दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम हो रहा है, इससे मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं और यही कारण है कि पहचान पूछकर आतंकवादी हत्याएं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साथ में ये भी साफ कर दिया है कि ये उनकी अपनी सोच है। कांग्रेस या उनके परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मेरी गहरी संवेदना उन लोगों के साथ है, जिनकी इस आतंकी घटना में जान चली गई। वाड्रा ने देश के माहौल पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार अक्सर हिंदुत्व की बात करती है। इससे अल्पसंख्यक समुदाय असहज और परेशान महसूस करता है। वाड्रा ने कहा अगर आप इस आतंकी घटना को देखें, अगर वे (आतंकवादी) लोगों की पहचान देख रहे हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन आ गया है।

वाड्रा ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं से आतंकी संगठनों को यह लग सकता है कि हिंदू, मुसलमानों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहचान देखना और फिर किसी को मार देना, यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कमजोर महसूस कर रहे हैं, यह ऊपर से आना चाहिए कि हम अपने देश में सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष महसूस करते हैं और हम इस तरह के कृत्य होते नहीं देखेंगे।

Related Articles

Back to top button