Breaking News

बड़ी हसीन हैं उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, विधानसभा में बोले सीएम योगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ी बात कही और विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ‘फ्लोर लैंग्वेज’ विवाद पर बयान दिया। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदी इस सदन की भाषा है, इसे हटाया नहीं जा रहा है और न ही कोई भाषा थोपी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत पर दुख जताया। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग घटना का शिकार हुए हैं, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी भी सहानुभूति है और सरकार उनके साथ खड़ी है, लेकिन इस पर राजनीति करना कितना उचित है, यही सवाल है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कई घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शायरी के जरिए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा।

सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष से कहा कि ध्यान दीजिए, ये उर्दू में नहीं है, ये शायरी हिंदी में है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा- ‘बड़ी हसीन हैं उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं’ सीएम योगी आदित्यनाथ की शायरी सुनकर विधानसभा में सामने बैठे विपक्षी दल के सदस्य भी तालियां बजाने लगे। एक सदस्य कहते सुने गए- ‘वाह महाराज जी वाह।’

सीएम ने तंज कसा कि महाकुंभ में भतीजा तो चला गया, नहा आया लेकिन चच्चू फिर नहीं जा पाए, अरे पाण्डेय जी (माता प्रसाद क़ो) आप लेके जाइये चच्चू क़ो, 2013 मे नहीं गए तो क्या हुआ, 2025 मे जाइये। सनातन धर्म के आयोजन में कोई भूखा नही रहा, महाकुंभ में जो आया वो भूखा नही गया, प्रयागराज काशी अयोध्या ने अतिथि देवो भवः का प्रमाण प्रस्तुत किया, जो लोग इसपर दुष्प्रचार कर रहे हैं, वो जनता देख रही है,जनता जनार्दन तमाम दुष्प्रचार के बाद मान नही रही है।

Related Articles

Back to top button