Breaking News

जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास IED ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

नई दिल्ली। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू जिले के खौर थाना अंतर्गत केरी बट्टल इलाके में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, सेना की टीम अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसकी चपेट में तीन जवान आ गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त सैन्य बल मौके पर पहुंचा और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के बाद आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया।

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि यह धमाका एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से हुआ, जिसे संदिग्ध आतंकियों ने लगाया हुआ माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

बता दें कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी। सोमवार को केरी सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी के बाद अब नौशेरा सेक्टर में स्नाइपर हमला किया। इसमें गोली लगने से गश्ती दल का एक जवान घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Related Articles

Back to top button