भारत में HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट, जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस का दंश भारत तक पहुंच गया है। देश के पांच राज्यों में इस वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके बाद ये संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। नया मामला महाराष्ट्र में सामने आया है।
इससे पहले सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पहला मामला सामने आया था। उसके बाद कर्नाटक में ही कल दूसरा मामला दर्ज किया गया। इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में इस वायरस से संक्रमित का तीसरा मामला दर्ज किया गया था।
केंद्र सरकार ने वक्त की नजाकत को भांपकर तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV पर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह वायरस पहले से ही भारत में मौजूद था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति की निगरानी कर रहा है।
एडवाइजरी में अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सांस से संबंधित बीमारियों के सभी मामलों की रिपोर्ट समय-समय पर दर्ज करे। अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी संदिग्ध मरीजों को अलग रखा जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इलाज दिया जाए।
इसके अलावा, मरीजों की सुरक्षा और इलाज में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए सभी अस्पतालों को निजी अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। अस्पतालों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति हो।
हेल्पलाइन नंबर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- DGHS HQ हेल्पलाइन नंबर- 011-22307145 या 011-22300012। इसके अतिरिक्त, यदि किसी को कोई फीडबैक देना हो तो [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।