राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक आज

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएमओ में मंत्रिमण्डल की बैठक होगी। पहले 12 बजे कैबिनेट और फिर साढ़े बारह बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

इसमें तीन जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पेश होने वाले आधा दर्जन कानूनों पर चर्चा के बाद मंजूरी प्रदान की जा सकती हैं। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के करीब ढाई माह बाद यह मंत्रिमंडल की बैठक होगी। कैबिनेट में तबादला नीति को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

नीति का प्रारूप तो तैयार कर लिया गया है, लेकिन इसमें विधायकों की डिजायर का सिस्टम नहीं है। ऐसे में कई जनप्रतिनिधियों ने इसकी आपत्ति दर्ज करवाई है। थर्ड ग्रेड टीचर्स भर्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा को कानूनी अमलीजामा पहनाने, सहकारी संस्थाओं के चुनावों के लिए कानून में संशोधन, मीसा बंदियों की सम्मान निधि को कानूनी रूप देने सहित कई कानूनों पर चर्चा के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button